05 January 2025

खोने का डर


एकदिन हमने एक दोस्त से पूछा की,
खोने का डर सबसे ज्यादा किसको होता है?
जिसके पास बोहत कुछ हे खोने के लिए,
या जो एक जोड़ी कपडे पे ज़िन्दा हे?
दोस्त ने कहा
जिसके पास पैसा ज्यादा हे, उसे डर हे अपनों को खोने का
जिसके पास ज्ञान ज्यादा हे, उसे डर हे अपना स्वाभिमान खोने का
जिसके पास ताकत ज्यादा हे, उसे डर हे अपना रुतवा खोने का
और जो एक ही कौड़ी पे ज़िन्दा हैं, उसे डर हे अपना पूंजी खोने का
हम सब डरते हैं, पर उसका स्वरूप अलग अलग होता है
अगर डर न रहे तो, इंसान परवा करना भी छोड़ देगा।
हम तो चुप हो गए, पर हमारी दिल ने पूछा की, 
अगर इंसान परवा करना भी छोड़ दे तो?


~🖋️ पौलमी 

No comments: